अमेरिका में सरकारी कामकाज ठप


america goes shut down on the issue of mexico  wall

 

अमेरिकी संसद आजकल सरकारी कामकाज के लिए अनुदान को पारित करने की प्रक्रिया से गुजर रही है. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया है. इसके बाद पूरे अमेरिका में सरकारी कामकाज ठप हो गया है.

ट्रंप ने संसद में साफ कह दिया है कि जब तक मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए धन नहीं मिलता वह अनुदान विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे. बताया जा रहा है कि ट्रंप अपने कंजरवेटिव साथियों के दबाव के चलते ऐसा कर रहे हैं.

ट्रंप ने कामकाज बंद होने की स्थिति में डेमोकक्रेट्स को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि अगर काम ठप हुआ तो इसकी अवधि लंबी हो सकती है. रिपब्लिकन इसे सीमा सुरक्षा का नाम दे रहे हैं. इससे पहले ट्रंप कह भी चुके हैं कि सरकार का कामकाज ठप कराकर उन्हें गर्व का अनुभव होगा.

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इसे बंद करूंगा’’ लेकिन मध्यरात्रि की समयसीमा के कई घंटे पहले ट्रंप ने चर्चा को नया रूप दे दिया. ट्रंप ने गतिरोध के लिए डेमोक्रेट्स को जिम्मेदार ठहरा दिया.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सांसद मिच मैकलन को दीवार और सीमा सुरक्षा के लिए उसी प्रकार से लड़ना चाहिए जैसा कि उन्होंने अन्य चीजों के लिए लड़ाई की है. उन्हें डेमोक्रेट्स के वोट चाहिए होंगे, लेकिन जैसा सदन में दिखा, अच्छी चीजें होती हैं. अगर पर्याप्त संख्या में डेमोक्रेट्स वोट नहीं देते तो यह शटडाउन डेमोक्रेट की वजह से होगा.’’

हालांकि, अनुदान विधेयक को संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स ने पारित कर दिया है. लेकिन सीनेट में इसके खारिज होने की पूरी आशंका है.

यदि यह प्रस्ताव सीनेट में पारित नहीं होता है तो संघीय सरकार के 8 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलेगा. सरकारी कामकाज ठप होने का यह संकट बहुमत में रहते हुए रिपब्लिकन पार्टी के लिए अंतिम संकट है. जनवरी से सदन में डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत हो जाएगा.

कंजरवेटिव दीवार के लिए अभी भी लड़ने को तैयार हैं. उन्होंने ट्रंप को चेताया है कि यूं बार-बार दीवार बनाने के वादे से मुकरने पर 2020 में फिर से चुनाव जीतना न सिर्फ उनके लिये बल्कि अन्य रिपब्लिकन उम्मीदवार के लिए भी मुश्किल होगा.


विदेश