प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप आज करेंगे मुलाकात, कश्मीर मुद्दे पर होगी चर्चा


donald trump and modi to meet today g7 summit on kashmir issue

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्रांस के शहर बिआरित्ज में हो रहे जी 7 शिखर सम्मेलन से इतर आज द्वीपक्षीय बैठक करेंगे.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युल मैक्रों के बुलावे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार को यहां पहुंचे.

यहां पहुंचने के कुछ ही समय बाद उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से द्वीपक्षीय मुलाकात की. दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, रक्षा,शिक्षा जैसे अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा की.

इसके बाद प्रधानमंत्री और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के बीच रविवार को परस्पर हित के विभिन्न विषयों पर “सार्थक चर्चा” हुई.

अमेरिकी अधिकारियों ने जानकारी दी है कि ट्रंप सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कश्मीर में मानव अधिकार, भारत-अमेरीका के बीच साझेदारी, आतंकवाद से मुकाबला और व्यापार संबंधित विषयों पर चर्चा करेंगे.

अधिकारी ने कहा, “हमें उम्मीद है कि भारत-पाक रिश्तों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी. जम्मू-कश्मीर राज्य से अनुच्छेद 370 हटाने का सरकार का फैसला उनका आंतरिक मुद्दा है, लेकिन इसके क्षेत्रीय प्रभाव भी हैं.”

ट्रंप भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद कश्मीर में परिस्थितियों और साथ ही क्षेत्र में मानव अधिकारों पर भी चर्चा करेंगे. अधिकारी ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप जानना चाहेंगे कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत कश्मीर में मानव अधिकारों और क्षेत्र में तनाव कम करने की दिशा में आगे कौन से कदम उठाने वाला है.”

भारत द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के निर्णय के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इस पर पाकिस्तान की ओर से तीखी प्रतिक्रिया जताई गई.

भारत ने स्पष्ट तौर पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कह दिया है कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर खंडों को समाप्त करना उसका आंतरिक मामला है. भारत ने इसके साथ ही पाकिस्तान को वास्तविकता स्वीकार करने की सलाह भी दी थी.


विदेश