महिलाओं की हत्या करने वालों में आधे करीबी लोग
दुनियाभर में हर रोज 137 महिलाएं पति या अपने परिवार के हाथों मार दी जाती हैं. यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस ऑन ड्रग एंड क्राइम(यूएनओडीसी) की ओर से हालिया जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल मारी गईं 87,000 महिलाओं में आधे के हत्यारे उसके परिवार या निकट संबंधी थे.
2017 में मारी गईं महिलाओं में करीब 30 हजार महिलाओं की हत्या उनके पति या अंतरंग साथी ने कर दी. वहीं 20 हजार रिश्तेदारों के हाथों मारी गईं.
रिपोर्ट के मुताबिक अफ्रीका में सबसे अधिक महिलाओं की हत्या हुई है. यहां प्रति एक हजार की आबादी पर 3.1 महिलाओं की हत्या हुई है. दूसरे नंबर पर अमेरिका है. संख्या के हिसाब से सबसे अधिक हत्याएं एशिया में हुई हैं. यहां साल 2017 में 20 हजार अपने करीबी लोगों के हाथों मारे गए.
यूएनओडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं पर होने वाली घरेलू हिंसा की पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाती है. इसलिए वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है.
हालांकि महिलाओं की अपेक्षा पुरूषों की चार गुणा हत्याएं होती हैं. वहीं 10 हत्याओं में आठ के लिए पुरुष जिम्मेदार होते हैं.