ईरान ने हार्मूज प्रांत में अमेरिकी ड्रोन को मार गिराने का दावा किया


iran has shot down us drone over its territory claims state TV

  ANI

ईरान के सरकारी टेलीविजन की खबर में कहा गया है कि ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड ने अपने देश के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले एक अमेरिकी “जासूसी ड्रोन” को मार गिराने का दावा किया है.

अंग्रेजी भाषा के प्रेस टीवी के मुताबिक, रिवोल्यूशनरी गार्ड ने कहा कि देश के दक्षिणी तटीय होरमोजगन प्रांत में, “उसकी वायुसेना ने अमेरिका निर्मित ग्लोबल हॉक निगरानी ड्रोन को मार गिराया है.”

अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता ने कहा है कि उसका कोई भी ड्रोन ईरान के एयरस्पेस में नहीं गया था.

सरकारी टीवी ने ड्रोन की तस्वीरें जारी नहीं की हैं. यह घटना ईरान और अमेरिका में बढ़ते तनाव के बीच हुई है.

अमेरिका बेहद संवेदनशील ओमान की खाड़ी के जल क्षेत्र में 13 जून को तेल टैंकरों पर हुए हमलों के पीछे लगातार ईरान का हाथ होने का आरोप लगा रहा है.

जबकि तेहरान इन घटनाओं के पीछे अपना हाथ होने से इनकार करता रहा है और आशंका व्यक्त करता रहा है कि इनके पीछे अमेरिका का हाथ हो सकता है, जो ईरान के खिलाफ बल प्रयोग को सही ठहराने के लिए इनका सहारा ले रहा हो.

इस हमले से करीब एक महीने पहले ही सऊदी अरब ने उसके टैंकरों पर हमला होने की बात कही थी, और इसका आरोप ईरान पर लगाया गया था. तब सऊदी ने कहा था कि खाड़ी में रहस्यमय हमले में उसके दो तेल टैंकरों को काफी नुकसान पहुंचा था.


विदेश