ट्रंप से असफल वार्ता के बाद किम और पुतिन के बीच बातचीत जारी


Kim, Putin vow to seek closer ties at first talks

 

उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शिखर वार्ता चल रही है. दोनों शीर्ष नेता आज रस्की आईलैंड पर मिले. ये रूस के शहर व्लादिवोस्तोक के करीब स्थित है.

रूस की ओर से बताया गया है कि इस बैठक में दोनों नेता कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु समस्या को लेकर चल रहे तनाव पर बातचीत होगी. लेकिन किम की ओऱ से कहा गया था कि अमेरिका से बातचीत के असफल हो जाने के बाद वे अब रूस का समर्थन लेना चाहते हैं.

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन हनोई में मिले थे. ये इन दोनों नेताओं के बीच दूसरी बैठक थी. पहली बैठक की तरह ही ये दूसरी बैठक भी बेनतीजा रही थी.

‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) की एक रिपोर्ट के अनुसार वह अपनी निजी ट्रेन में बुधवार तड़के रूस के लिए रवाना हुए थे. उनके साथ गए प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री री योंग हो भी शामिल हैं.

किम की ट्रेन तूमन नदी पार कर रूस की सीमा में दाखिल हुई.

रूसी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार लोक वेशभूषा में महिलाओं ने उनका स्वागत ब्रेड और नमक के साथ पारम्परिक तरीके से किया.

व्लादिवोस्तोक के रस्काई द्वीप पर मंगलवार को रूसी और उत्तर कोरियाई झंडे लहराते दिखे थे, जहां एक विश्वविद्यालय के परिसर में शिखर वार्ता होने की संभावना है.

विशेषज्ञों ने कहा कि वॉशिंगटन के साथ गतिरोध के बीच किम व्यापक अंतरराष्ट्रीय समर्थन की तलाश कर रहे हैं.

इससे पहले रूसी सरकार के मुख्यालय ‘क्रेमलिन’ ने कहा था कि दोनों नेता रूस के पूर्वी शहर व्लादिवोस्तोक में गुरुवार को मुलाकात करेंगे.


विदेश