ICJ में कुलभूषण जाधव मामले में सुनवाई शुरू


Kulbhushan Jadhav case: ICJ hearings from today

 

अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की सुनवाई शुरू हो गई है.

भारत और पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत के समक्ष अपनी-अपनी दलीलें पेश कर रहे हैं. भारत की ओर से हरीश साल्वे दलीलें पेश कर रहे हैं.

पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिवक्ता खावर कुरैशी 19 फरवरी को अपने देश की ओर से दलीलें पेश करेंगे. इसके बाद भारत 20 फरवरी को इस पर जवाब देगा जबकि इस्लामाबाद 21 फरवरी को अपनी आखिरी दलीलें पेश करेगा. ऐसी उम्मीद है कि आईसीजे का फैसला 2019 की गर्मियों में आ सकता है.

पाकिस्तानी सेना की अदालत ने अप्रैल 2017 में जासूसी और आतंकवाद के आरोपों पर भारतीय नागरिक जाधव (48) को मौत की सजा सुनाई थी.

भारत ने इसके खिलाफ उसी साल मई में आईसीजे का दरवाजा खटखटाया था. आईसीजे की 10 सदस्यीय पीठ ने 18 मई 2017 में पाकिस्तान को मामले में न्यायिक निर्णय आने तक जाधव को सजा देने से रोक दिया था.

आईसीजे ने हेग में 18 से 21 फरवरी तक मामले में सार्वजनिक सुनवाई का समय तय किया है.

पाकिस्तान के एक समाचार माध्यम ने एक अधिकारी के बयान के साथ लिखा है, “हम एक पुख्ता सबूत के साथ तैयार हैं. कमांडर जाधव के पास से एक पासपोर्ट मिला था, जिसमें उसका मुस्लिम नाम लिखा हुआ था.”

इन सबके इतर आपको बता दें कि आईसीजे संयुक्त राष्ट्र की मुख्य न्यायिक शाखा है. द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद अंतरराष्ट्रीय विवादों को हल करने के लिए आईसीजे की स्थापना की गई थी.

ये सुनवाई ऐसे वक्त में हो रही है जब पुलवामा हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के संबंध बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. ऐसे में दोनों देश फैसले को अपने हक़ में करने का हर संभव प्रयास करेंगें.


विदेश