कप्तान से सांसद बने मशरफे मुर्तजा


Mashrafe Mortaza wins parliament seat

 

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान मशरफे मुर्तजा के राजनीतिक करियर की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती.

बांग्लादेश में हाल में संपन्न हुए आम चुनाव में उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की है. वे नरैल सीट से अवामी लीग के टिकट पर खड़े थे. अपने प्रतिद्वन्दी उम्मीदवार को उन्होंने 34 गुना से अधिक वोटों के अंतर से एकतरफा ढंग से पराजित किया.

इस चुनाव में मुर्तजा को ढाई लाख से ज्यादा वोट मिले जबकि जातिया ओइक्या फ्रंट गठबंधन के फरीदुज्जामनान फरहाद को सिर्फ 8 हजार वोट ही मिल पाए. इस जीत के साथ ही वे सक्रिय रूप से क्रिकेट खेलते हुए सांसद बनने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

इस जीत के बाद मुर्तजा ने कहा कि क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वे बांग्लादेश की जनता की सेवा करना चाहते हैं और इसके लिए राजनीति ही सबसे बड़ा विकल्प है. इस जीत पर उन्होंने शेख हसीना का भी शुक्रिया किया.

शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के नेतृत्व में बने गठबंधन ने बांग्लादेश में हए आम चुनाव में 300 में से 267 सीटों पर कब्ज़ा किया है. इसके साथ ही उनकी सहयोगी पार्टी जातिया पार्टी ने 21 सीटें अपने नाम की हैं. वहीं, विपक्षी पार्टी गठबंधन नेशनल यूनिटी फ्रंट केवल 7 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई.

मुर्तजा ने अभी तक खेले गए 36 टेस्ट टेस्ट मैचों में 797 बनाये हैं जिसमें उनका उच्च स्कोर 79 है. वहीं गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने ने 78 विकेट लिए हैं. वनडे में उनका रिकार्ड कहीं बेहतर है.

अब तक खेले गए 202 वन डे मैचों में उन्होंने 1728 बनाये हैं जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 51 है. गेंदबाजी करते हुए वे वनडे में अब तक 258 विकेट चटका चुके हैं.

इसके अलावा मुर्तजा ने बांग्लादेश के लिए अभी तक 70 वनडे मैचों में कप्तानी भी की है. उनके नेतृत्व में बांग्लादेश को 40 में जीत और 28 में हार का सामना करना पड़ा है.


विदेश