जी 20 शिखर सम्मेलन: डोनल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग के साथ बैठक करेंगे मोदी


Narendra Modi meeting is scheduled with china and USA counterpart

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 जून को जापान में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे.

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मलपास और यूनाइटेड नेशन के महासचिव एंटेनियो गुटेरेस के साथ भी बैठक प्रस्तावित है.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान के ओसाका शहर पहुंच चुके हैं. यहां वह भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत विश्व के कई नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

इस दौरान चीन और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर तनाव का मुद्दा गर्मा सकता है.

शी 28-29 जून को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से इतर ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) और आरआईसी (रूस, भारत, चीन) के नेताओं के अनौपचारिक सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे.

शी उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां पहुंचे, जिसमें उप प्रधानमंत्री ल्यू हे, स्टेट काउंसलर यांग जियेची और विदेश मंत्री वांग यी शामिल हैं. ल्यू हे अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता में चीन के मुख्य वार्ताकार हैं.


विदेश