प्रीति पटेल, आलोक शर्मा, ऋषि सुनाक जॉनसन की कैबिनेट में बरकरार

बोरिस जॉनसन, पीपुल्स कैबिनेट, प्रीति पटेल, आलोक शर्मा, ऋषि सुनाक, Boris Johnson, People’s Cabinet, Preeti Patel, Alok Sharma, Rishi Tsunak


article on latest british election result

 

ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल सहित भारतीय मूल के तीन मंत्रियों ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल ‘पीपुल्स कैबिनेट’ में अपने पदों को बरकरार रखा है.

चुनाव के बाद संसद के प्रथम सत्र से पहले  17 दिसंबर को मंत्रिमंडल की बैठक हुई. कंजरवेटिव पार्टी ने पिछले हफ्ते आम चुनाव में भारी जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया था.

नवनिर्वाचित सांसद और मंत्री 17 दिसंबर को हाउस ऑफ कॉमन्स में लौट आए.

जॉनसन ने अपनी शीर्ष टीम में यथास्थिति बनाए रखने के लिए मंत्रिमंडल के कुछ खाली पदों को भरने के लिए केवल बहुत ही सीमित फेरबदल किया है, जिसे उन्होंने ”पीपुल्स कैबिनेट” कहा है. तीन भारतीय मूल के मंत्री को उनके पदों पर बरकरार रखा गया है. तीनों ने अपनी सीट वापस जीती है.

पटेल ब्रिटेन के गृह मंत्री के रूप में एक बार फिर से अपना कार्यभार संभालेंगी. सांसद आलोक शर्मा अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री बने रहेंगे. इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनाक ‘चीफ सेक्रेटरी टू द ट्रेजरी’ के पद पर बने रहेंगे.


विदेश