बांग्लादेश में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी


Security arrangements for general election in Bangladesh

  AP

बांग्लादेश में कड़ी सुरक्षा के बीच आम चुनाव के लिए मतदान जारी है. इन चुनावों में प्रधानमंत्री शेख हसीना के रिकॉर्ड चौथी बार देश की सत्ता संभालने की संभावना है.
चुनाव प्रचार के दौरान हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे से मतदान प्रारंभ हुआ.

सुरक्षा एजेंसियों से धार्मिक रूप से अल्पसंख्यकों पर अतिरिक्त निगरानी रखने को कहा गया है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 16 से 26 दिसंबर के बीच कम-से-कम तीन हिंदू घरों में आग लगाई गई है.

बांग्लादेश के दूरसंचार नियामक ने देश के मोबाइल ऑपरेटरों से मतदान के दिन मध्यरात्रि तक 3जी और 4जी सेवाएं बंद रखने का आदेश दिया है. अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है.

चुनाव आयोग के अनुसार, 300 में से 299 संसदीय सीटों पर 1848 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. मतदान 40183 केन्द्रों पर हो रहा है.

हाल ही में सत्तारूढ़ अवामी लीग और विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के समर्थकों के बीच हुई झड़प में 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोग घायल हुए हैं.

लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में वापसी की कोशिशों में लगीं हसीना ने मतदान से एक दिन पहले आशंका जताई कि विपक्ष (बीएनपी) ‘शर्मनाक हार’ से बचने के लिए ‘राजनीतिक तिकड़म’ के तहत मतदान का बहिष्कार कर सकता है.

संबंधित खबरें : बांग्लादेश आम चुनाव: अवामी लीग के लिए बड़ी चुनौती

मुख्य विपक्षी दल बीएनपी जेल में बंद पार्टी प्रमुख खालिदा जिया (73) और उनके भगोड़े बेटे तारिक रहमान की अनुपस्थिति के कारण कमजोर हालत में चुनाव लड़ रहा है.

भ्रष्टाचार के आरोपों में 10 साल की जेल की सजा झेल रही जिया के चुनाव लड़ने पर पाबंदी है. जबकि रहमान कानून से बचने के लिए लंदन में रह रहे हैं. रहमान को साल 2004 की एक रैली पर हथगोले से हुए हमले की साजिश रचने के मामले में उम्रकैद की सजा दी गई है. इस रैली में अवामी लीग के 24 नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौत हुई थी.

विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि उन्हें कमजोर करने के लिए उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है.

रैपिड ऐक्शन बटालियन ने सोशल मीडिया पर संसदीय चुनाव से संबंधित भड़काऊ वीडियो डालने और अफवाहें उड़ाने के आरोप में 28 दिसंबर की रात आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.


विदेश