श्रीलंका: कोलंबो में आज रात 8 से कल सुबह 4 बजे तक कर्फ्यू


Sri Lanka lifts curfew after bomb attacks kill 290, wound 500

 

श्रीलंका में रविवार को हुए सिलसिलेवार आठ बम विस्फोटों के बाद कोलंबो में आज रात 8 बजे से कल सुबह 4 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा. इससे पहले रविवार को लगाया गया कर्फ्यू आज सुबह वापस ले लिया गया था. कल हुए आठ विस्फोटों में अभी तक 290 लोगों के मरने और 500 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है.

इसके साथ ही ‘संडे टाइम्स’ ने सरकारी विश्लेषक विभाग के हवाले से कहा, ‘‘ शांगरी ला, सिनामोन ग्रैंड, किंग्सबरी होटलों और सेंट एंथनी गिरजाघर, पश्चिमी तटीय शहर नेगोम्बो के सेंट सेबेस्टियन गिरजाघर और बट्टिकलोवा के जियोन गिरजाघर में किए गए विस्फोट आत्मघाती हमले थे.’’ जानकारी के मुताबिक सिलसिलेवार बम धमाकों को सात आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया था.

रविवार, ईस्टर के दिन श्रीलंका के गिरजाघरों और लक्जरी होटलों को निशाना बनाते हुए आठ विस्फोट किए गए. इनमें आत्मघाती हमला भी शामिल था. हमलों में कम से कम छह भारतीयों सहित 290 लोग मारे गए हैं और 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों ने इसे एक ‘नए प्रकार के आंतकवाद’ की संज्ञा दी है.

श्रीलंकाई अधिकारियों के मुताबिक, इन विस्फोटों के संबंध में अभी तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि सरकार ने अभी तक गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जाहिर नहीं की है.

अधिकारी मान रहे हैं कि वैश्विक रूप से ध्यान खींचने के लिए इस हमले में होटलों को निशाना बनाया गया जिनमें उस समय कई विदेशी नागरिक भी शामिल थे.

इस हमले ने श्रीलंका के आंतरिक सुरक्षा तंत्र में भी बड़ी खामियां उजागर कर दी हैं. ख़बरों के मुताबिक़, श्रीलंका पुलिस ने इस्लामिक चरमपंथी संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के संभावित हमले की चेतावनी पहली ही जारी की थी. हालांकि श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने कहा है कि उन्हें और उनके शीर्ष मंत्रियों को चेताया नहीं गया था.

जानकार मान रहे हैं कि इतना व्यापक और सफाई से किया गया आतंकी हमला अकेले नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) का काम नहीं हो सकता एयर इसमें उसकी मदद किसी बड़े वैश्विक आतंकी संगठन ने की है.

जानकारों का ये भी मानना है कि इस हमले के पीछे चरमपंथी आतंकी संगठनों की भूमिका देखना जल्दबाजी भी हो सकता है. खुद नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे)  का प्रभाव श्रीलंका के पूर्वी प्रांत में ज्यादा देखा गया है.

इसबीच कोलंबो के मुख्य हवाईअड्डे के पास से बरामद पाइप बम को श्रीलंकाई वायु सेना ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया है.

पुलिस के एक सूत्र ने ‘एएफपी’ को बताया कि देशी पाइप बम रविवार देर रात मुख्य टर्मिनल की ओर जाने वाली सड़क से बरामद किया गया था. ईस्टर पर सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद भारी सुरक्षा के साथ यह मार्ग खुला था.

सूत्र ने कहा, ‘‘वह एक देशी बम था, जिसमें विस्फोटक पाइप में भरे थे.’’


विदेश