अमेरिका: नार्थ कैरोलिना में गोलीबारी, दो लोगों की मौत चार घायल


two dead and four injured in north carolina shooting

  ट्विटर

अमेरिका में गोलीबारी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. ऐसी ही एक घटना में नार्थ कैरोलिना विश्वविद्यालय के परिसर में हुई गोलाबारी में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं.

विश्वविद्यालय के आपात प्रबंधन कार्यालय ने ट्वीट कर सभी को इस संबंध में आगाह किया. इस शैक्षणिक सत्र के अंतिम दिन कक्षाएं खत्म होने से ठीक पहले शाम करीब छह बजे गोलीबारी हुई.

विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘भागो, छुपो, लड़ो. खुद को तुरंत सुरक्षित करो.’’

स्थानीय आपात सेवाओं का कहना है कि दो लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है. अन्य दो लोगों की स्थिति सामान्य है.

शारलोट प्रशासन ने गोली चलाने वाले की पहचान इतिहास के 22 वर्षीय छात्र के रूप में की है. पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. छात्र को हिरासत में ले लिया गया है.

शारलोट की मेयर वी लिलिज ने घटना पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

लिलिज ने ट्विटर पर कहा, “हम विश्वविद्यालय परिसर में हुई गोलीबारी से हैरान हैं. जिन लोगों ने इस हमले में अपनी जान खोई मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. साथ ही मेरी संवेदना समूचे विश्वविद्यालय समुदाय और उन लोगों के साथ है जिन्होंने एक-दूसरे की मदद करने में रुचि दिखाई.”

शारलोट पुलिस विभाग ने विश्वविद्यालय परिसर में एक हमलावर के होने की पुष्टि की थी. हालांकि पुलिस की ओर से इस बारे में अधिक जानकारी देने से मना कर दिया गया.

विश्वविद्यालय की वेबसाइट के मुताबिक इस समय वहां करीब 26,500 छात्र पंजीकृत हैं. इसके अलावा परिसर में करीब तीन हजार फैकल्टी और स्टाफ के लोग भी हैं.

वैसे अमेरिका के इतिहास में किसी विश्वविद्यालय में सबसे भयानक गोलीबारी साल 2007 में हुई थी. इस दौरान दक्षिण कोरिया के छात्र ने 16 अप्रैल 2007 को ऐसी ही गोलीबारी में 32 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली थी.


विदेश