‘समानता का मतलब, खत्म हो महिलाओं के खिलाफ हिंसा’


United Nation antonio guterres says equality means to end violence against women

  Twitter

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस का कहना है कि जब तक दुनिया महिलाओं के लिए सुरक्षित, अहिंसक और बेखौफ़ माहौल नहीं बना देती तब तक वह निष्पक्षता और बराबरी का गुमान नहीं कर सकती है.

हर साल 25 नवंबर को इंटरनेशनल डे फॉर द एलिमिनेशन ऑफ वॉयलेन्स अगेन्स्ट वूमन मनाया जाता है. इस आयोजन को लेकर आयोजित हुई एक विशेष कार्यक्रम में गुतारेस ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा वैश्विक है. यह बुराई आज भी हम सबके समाज में बनी हुई है.

उन्होंने कहा, ‘‘ इसके मूल में यह है कि महिलाओं के खिलाफ हर रूप में हिंसा का मतलब है सम्मान की बेहद कमी. महिलाओं की बुनियादी समानता और मान को पहचान देने में पुरूषों का नाकामयाब होना.’’

यह अंतरराष्ट्रीय दिवस बताता है कि प्रजनन आयु की महिलाओं के खिलाफ हिंसा कैंसर की तरह ही मौत की एक गंभीर वजह है.

इस साल महिलाओं के खिलाफ हिंसा को खत्म करना, अंतरराष्ट्रीय दिवस की थीम है ‘‘ऑरेंज दी वर्ल्ड: हियर मीटू’’.


विदेश