पाकिस्तान: अदालत में पेश किए गए पूर्व राष्ट्रपति जरदारी


Zardari produced before court, anti-graft body seeks physical remand

 

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को देश की भ्रष्टाचार रोधी संस्था ने जवाबदेही अदालत में पेश किया. यहां अदालत से उनकी हिरासत के लिए मांग की गई. एक दिन पहले ही उन्हें फर्जी बैंक खाता मामले में उनके घर से गिरफ्तार किया गया.

इससे पहले इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद पुलिस एवं महिला अधिकारियों के साथ गयी पाकिस्तान की राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया था.

मंगलवार को उनके वहां पहुंचने से पहले डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम ने पूर्व राष्ट्रपति की मेडिकल जांच की. एनएबी के सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिए जाने के लिये जरदारी शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट पाए गए.

जरदारी और उनकी बहन पर अवैध रूप से हासिल किए गए धन को पाकिस्तान के बाहर भेजने के लिए फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल करने का आरोप है.

एनएबी के अधिकारियों के अनुसार दोनों ने इन कथित फर्जी बैंक खातों की जरिये 15 करोड़ रुपये की लेन देन की थी.

एनएबी ने रविवार को उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था.


विदेश