भारतीय नौसेना के 21 सैनिक कोरोना पॉजिटिव, 7 अप्रैल को आया पहला मामला


21 serving personnel tested positive for COVID19 within naval premises at Mumbai

 

मुंबई स्थित आईएनएस आंग्रे में 20 नौसैनिक कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. आईएनएस आंग्रे युद्धपोत पर 7 अप्रैल को पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया था. नौसेना के अधिकारी ने बताया कि इस संक्रमित सैनिक के संपर्क में आए अन्‍य सभी लोगों की जांच की गई थी, जिसमें अब कुल 21 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

अमेरिका में भी नौसेना कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रही है. भारतीय सेना के लिए यह खतरे की घंटी है.

आधिकारिक सूत्र ने बताया कि कोविड-19 के लिए इलाज करा रहे नौसेना के 21 कर्मी पश्चिम नौसैन्य कमान की साजोसामान संबंधी शाखा का हिस्सा हैं. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी नौसैन्य केंद्रों पर एहतियाती कदम उठाए गए हैं.


Big News