देश में कोरोना से 50 लोगों की मौत, 1,764 लोग संक्रमित


50 people died due to corona in country

 

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के करीबन 100 से अधिक मामले रोजना समाने आ रहे हैं. संक्रमितों का आंकड़ा गुरुवार को बढ़कर 1,764 हो गया वहीं अब तक 50 लोग वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.

देश भर में अब तक 150 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात मुख्यालय से दो हजार से अधिक लोगों को निकाला गया. साथ ही जमात का अन्य राज्यों से लिक राज्य सरकारें निकालने में जुटी हैं. इसके अलावा तबलीगी जमात द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम से कम से कम 7,600 भारतीय और 1,300 विदेशी लोगों के जुड़े होने की जानकारी सामने आई है. जमात ने पिछले महीने एक धार्मिक कार्यक्रम दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित किया था. अब यह कार्यक्रम भारत में कोरोनावायरस का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनकर उभरा है. यह जानकारी बुधवार को गृह मंत्रालय ने दी. इस कार्यक्रम से जुड़े लोगों में संक्रमण बढ़ने की आशंका है.

महाराष्ट्र में देश के सबसे अधिक 304 केस सामने आए हैं, जहां 39 लोगों की मौत हो गई है.

आज प्रधानमंत्री के साथ राज्यों के मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राहत कार्य पर चर्चा करेंगे. चर्चा के दौरान राज्य केंद्र से फंड की कमी के चलते सहयोग की मांग कर सकते हैं.

वहीं आज सुबह खबर आई कि गोल्डन टेंपल पद्मश्री से सम्मानित हजूरी रागी भाई निर्मल सिंह जी खालसा की आज सुबह 4.30 बजे मौत हो गई. उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था और उन्हें अमृतसर के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था. डॉक्टरों ने बताया कि इलाज के दौरान हर्ट अटैक से उनकी मौत हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि उनकी दो बेटियों, बेटे, पत्नी, ड्राइवर और उनके साथ चंडीगढ़ गए छह अन्य लोगों के नमूने भी जांच के लिए भेजे जाएंगे. उनकी मौत के साथ ही राज्य में इस संक्रामक रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है.


Big News