बिक्री में रिकॉर्ड गिरावट के बाद अशोक लेलैंड के पांच प्लांट में परिचालन बंद


ashok leyland to observe non working days in five of its plants this month

  Wikimedia Commons

ऑटो उद्योग में मंदी के चलते ट्रक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी अशोक लेलैंड ने अपने पांच प्लांट सितंबर के महीने में अलग-अलग दिन बंद रखने का फैसला किया है.

कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक मांग में लगातार गिरावट के चलते ये फैसला किया गया है.

कंपनी ने कहा कि चैन्नई के एन्नौर में स्थित प्लांट सितंबर के महीने में 16 दिन बंद रहेगा. वहीं तमिलनाडु के होसुर में स्थित 1, 2 और सीपीपीएस प्लांट 5 दिन, राजस्थान के अलवर में स्थित प्लांट 10 दिन, महाराष्ट्र के भंडारा में स्थित प्लांट 10 दिन और उत्तराखंड के पंतनगर में स्थित प्लांट 18 दिन बंद रहेगा.

इससे पहले सितंबर महीने की शुरुआत में कंपनी की ओर से जानकारी दी गई थी कि चेन्नई स्थित एन्नोर प्लांट 6 सितंबर से 5 दिन के लिए बंद रहेगा.

अगस्त के महीने में ट्रकों की बिक्री में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई. आंकड़े बताते हैं कि देश के चार बड़े मध्यम और भारी व्यावसायिक वाहन निर्माता टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, वॉल्वो इचर मेकर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के बिक्री बीते साल की तुलना में अगस्त में लगभग 60 फीसदी गिरकर 31,067 इकाई रही.

दूसरी सबसे बड़ी ट्रक निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड की बिक्री 70 फीसदी घटकर 3,336 इकाई रही.

इसी के साथ वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री एक साल पहले इसी माह की तुलना में 31.57 फीसदी घटकर 1,96,524 वाहन रह गई. एक साल पहले अगस्त में 2,87,198 वाहनों की बिक्री हुई थी.

ट्रक कंपनियां इन स्थितियों से निपटने के लिए उच्च टन ( 49 टन से अधिक) क्षमता वाले ट्रकों पर आठ-नौ लाख रुपये तक की भारी छूट दे रही हैं. जिसके बाद भी मांग बढ़ती हुई नहीं दिख रही है.

ऐसे में अब कंपनियां त्योहारों के मौसम से आस लगाए बैठी हैं. साथ ही उन्हें उम्मीद है कि एक अप्रैल 2021 से लागू होने वाले BSVI उत्सर्जन मनकों से पहले भी नए ट्रकों की खरीदारी में बढ़ोतरी आ सकती है.


Big News