ऑस्ट्रेलिया: महिला फुटबॉलरों को पुरुष खिलाड़ियों के समान मिलेगा वेतन


Australian women footballers will be paid equally as their male counterparts.

 

आस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने वाली महिला फुटबॉलरों को अब अपने पुरुष समकक्षों के समान वेतन मिलेगा.

इस करार का खाका बुधवार को पेश किया गया जिसे खेल में लैंगिक समानता की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.

आस्ट्रेलियाई फुटबाल महासंघ (एफएफए) के घोषित नई केंद्रीकृत अनुबंध प्रणाली के अनुसार समंथा केर और एली कारपेंटर जैसी महिला स्टार खिलाड़ियों को पुरुष टीम के आरोन मूय और मैट रेयान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बराबर वेतन मिलेगा.

साथ ही महिला खिलाड़ियों को पुरुषों के समान अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों और टूर्नामेंटों के लिए विमान के ‘बिजनेस क्लास’ के टिकट मिलेंगे.

आस्ट्रेलियाई महासंघ का यह कदम अमेरिका की महिला फुटबालरों के लिए प्रेरक होगा जिन्होंने अमेरिकी फुटबाल महासंघ के खिलाफ समान वेतन को लेकर मामला दायर कराया है और इस पर अगले साल मई में सुनवाई होनी है.


Big News