साई बाबा जन्मस्थल विवाद पर आज शिरडी बंद, मुख्यमंत्री ने कल बुलाई बैठक


bandh called in shirdi town of maharashtra against cm statement over sai baba birthplace

 

महाराष्ट्र के दो शहरों में साई बाबा के जन्मस्थल को लेकर बढ़े विवाद के बाद आज शिरडी में बंद का आह्वान किया गया है.

शिरडी के वरिष्ठ बीजेपी नेता और विधायक राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा, ‘हम फिलहाल कल प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अगर इसका समाधान नहीं हुआ तो हम अनिश्चितकालीन बंद करेंगे.’

विधायक और अन्य प्रदर्शनकारी समूहों ने कहा, ‘बंद का श्रद्धालुओं पर कोई असर नहीं होगा और केवल व्यापारियों से दुकाने आदि बंद करने के लिए कहा जाएगा.’ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस मुद्दे को शांत करने के लिए सोमवार को अपने मंत्रालय में दोनों शहरों के लोगों को बुलाई है.

दरअसल, अहमदनगर में शिरडी और परभणी जिले के पाथरी में साई बाबा के जन्मस्थल को लेकर विवाद चल रहा विवाद बीते कुछ दिनों से गरमा गया है. शिरडी में रहने वालों का कहना है कि साई बाबा के जन्म स्थल को लेकर कोई ठोस सबूत मौजूद नहीं है जबकि पाथरी के लोगों का दावा है कि उनके पास इस बात के प्रमाण हैं कि साई बाबा का जन्म उनके शहर में हुआ.

यह मामला तब शुरू हुआ जब साल 2017 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बयान दिया कि साई बाबा का जन्म पाथरी में हुआ. ये विवाद तब और बढ़ गया जब उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री का पद भार संभालते के बाद पाथरी को साई बाबा का जन्म स्थल बताते हुए 100 करोड़ रुपये का बजट आवंटित करने का वादा किया.

मुख्यमंत्री के बयान से नाराज शिरडी के लोगों ने आज बंद का आह्वान किया है.

विखे पाटिल ने कहा, ‘ये मुख्यमंत्री पर निर्भर करता है कि वो किस गांव या शहर को विकास फंड आवंटित कर रहे हैं. लेकिन अगर फंड इस नाम पर दिया जा रहा है कि पाथरी साई बाबा का जन्म स्थल है तो हम इसका विरोध करते हैं. इस बात के कोई तथ्य नहीं कि साई बाबा का जन्म पाथरी में हुआ.’

वहीं पाथरी के रहने वाले लोगों ने दावा किया कि उनके पास 29 ऐसे दस्तावेज हैं जो इसकी पुष्टि करते हैं कि साई बाबा का जन्म उनके शहर में हुआ.


Big News