CAA पर अपने फैसले से एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी बीजेपी: शाह


list of cabinet minister for new modi govt

 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर पुनर्विचार की किसी संभावना को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी इस मामले में अपने फैसले से एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीएए किसी की नागरिकता लेने नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है.

शाह ने यहां कमला नेहरू नगर में सीएए के समर्थन में पार्टी के जनजागरण अभियान की शुरुआत करते हुए एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए देशभर में सभाएं व रैलियां करेंगी.

शाह ने कांग्रेस पर सीएए को लेकर दुष्प्रचार करने तथा धर्म के नाम पर देश को बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दूसरे देशों से आए पीड़ित, सताए शरणार्थियों को नागरिकता देना उनके मानवाधिकार की रक्षा है और मोदी सरकार इसमें पीछे नहीं हटेगी.

सभा में सीएए के समर्थन में लहराए जा रहे बोर्ड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं देख रहा हूं कि आप बोर्ड ऊपर करके बता रहे हैं कि इससे आपको नागरिकता मिलने वाली है। आप डरिए मत, ये सारी की सारी पार्टियां एक हो जाएं … भारतीय जनता पार्टी सीएए में एक इंच भी वापस नहीं होने वाली. आपकी नागरिकता को कोई नहीं रोक सकता है.’

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में 30 प्रतिशत अल्पसंख्यक थे जो अब तीन प्रतिशत रह गए हैं. बांग्लादेश में इनकी संख्या 30 प्रतिशत से घटकर सात प्रतिशत रह गई है. मैं राहुल गांधी से, ममता बनर्जी से पूछना चाहता हूं, कहां गए ये लोग. या तो मार दिए गए, धर्म परिवर्तन करा दिया गया या फिर वे भारत आए. इनकी जो प्रताड़ना हुई, इससे बड़ा मानवाधिकार उल्लंघन कभी नहीं हुआ. कहां तो ये शरणार्थी भाई करोड़पति थे और कहां आज उनके पास रहने की जगह नहीं है. सौ-सौ बीघा की खेती करने वाले आज मजदूरी कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘ये महात्मा गांधी का वादा था, क्या वो सांप्रदायिक थे? जवाहरलाल नेहरू ने भी संसद में कहा था कि जो हिन्दू या सिख आये हैं, हम उन्हें नागरिकता देंगे, यहां बसाएंगे, क्या वो सांप्रदायिक थे? सरदार पटेल, मौलाना आजाद, राजेंद्र बाबू इन सारे लोगों ने कहा था, मगर कांग्रेस पार्टी वोट बैंक के डर से हिम्मत नहीं कर पाई. लेकिन 56 इंच की छाती वाले नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि ये जो लाखों करोड़ों शरणार्थी आएं हैं, इनके मानवाधिकार की रक्षा मैं करूंगा और किसी को डरने की जरूरत नहीं.’


Big News