अभिनेता ऋषि कपूर का निधन


bollywood actor rishi kapoor passes away

 

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर का मुंबई में 67 साल की उम्र में निधन हो गया है. ऋषि कपूर बीते दो वर्षों से कैंसर की बीमारी से झूझ रहे थे.

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा, “वो चले गए..! ऋषि कपूर.. गए.. अभी उनका देहांत हुआ.. मैं विध्वस्त हो गया हूं!”

कपूर बीते एक हफ्ते से मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेसन अस्पताल में आईसीयू सपोर्ट पर थे.

साल 2018 में सामने आया कि ऋषि कपूर को कैंसर है. इसके बाद वो इलाज के लिए न्यू यॉर्क गए थे. इलाज के सिलसिले में वो करीबन एक साल तक यहां पत्नी नीतू के साथ रहे. बीते साल सितंबर में इलाज के बाद वो मुंबई लौटे थे.

ऋषि कपूर प्रसिद्ध अभिनेता राज कपूर और कृष्णा कपूर के बेटे थे. फिल्मों में उनकी पहली झलक फिल्म “श्री 420” में तब देखने को मिली जब वो मात्र तीन साल के थे.

उन्होंने पहला प्रमुख किरदार राज कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म “मेरा नाम जोकर” में निभाया. आरके फिल्म्स की “बॉबी” के बाद वो लोगों की दिलों की जान बन गए.

1970 से 1990 के वर्षों में वो बॉलीवुड के प्रमुख अभिनेताओं में शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने “अमर अकबर एंथनी”, “कूली”, “कर्ज” और “चांदनी” जैसी सफल फिल्में कीं. ऋषि कपूर द्वारा हाल के वर्षों में कई गई फिल्में जैसे “अग्निपथ” और “कपूर एंड सन्स” जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाएगा.

उन्हें आखिरी बार फिल्म “द बॉडी” में देखा गया था.


Big News