कोरोना वायरस पर चेतावनी देने वाले डॉक्टर के परिवार से चीन सरकार ने माफी मांगी


China Govt apologies to Doctor Li Wenliyang family

 

कोरोना वायरस के बारे में चेतावनी देने वाले चीनी डॉक्टर ली वेनलियांग के परिवार से चीन की सरकार ने माफी मांगी है. कोरोना वायरस के बारे में चेतावनी देने को लेकर चीनी सरकार ने डॉक्टर ली वेनिलियांग की आधिकारिक तौर पर डांट लगाई थी. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से बाद में डॉक्टर की मौत हो गई.

चीन की सरकार ने डॉक्टर ली वेनलियांग के मामले को देखने वाले दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का भी आदेश जारी किया है.

वहीं पिछले कई महीनों से लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस के मामलों के बाद पिछले दो दिनों से चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर में इसका कोई नया मामला सामने नहीं आया है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग का कहना है कि इन दो दिनों में कोरोना वायरस के 39 नए मामले जरूर सामने आए हैं लेकिन ये मामले विदेश से चीन आए लोगों के हैं.

चीन का वुहान शहर अभी भी पूरी तरह से बंद है. हालांकि, हुबेई प्रांत में यात्रा को लेकर थोड़ी ढील दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि वे तब ही वुहान शहर को खोलेंगे, जब अगले 14 दिनों तक कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आएगा.

इससे पहले दिसंबर में पुलिस ने ली वेनलियांग समेत आठ डाक्टरों की कोरोना वायरस के बारे में सोशल मीडिया पर चेतावनी देने के लिए डांट लगाई थी. बाद में चीन के सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा करने के लिए पुलिस की आलोचना की थी.


Big News