भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 169 हुए


coronavirus cases in India

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 169 हो गई है. कोरोना वायरस से भारत में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. नोएडा, पुणे और बेंगलुरू में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं. इससे मामलों के और अधिक होने की आशंका है.

कोरोना वायरस संकट के चलते नोएडा में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं कर्नाटक में 31 मार्च तक विभिन्न सार्वजनिक स्थानों को बंद कर दिया गया है.

वहीं भारतीय सेना में भी कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. लेह में भारतीय सेना का एक सैनिक अपने पिता के संपर्क में आ गया. सैनिक के पिता 27 फरवरी को ईरान से भारत आए थे और उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. सैनिक को 7 मार्च को अलग रखा गया था और 16 मार्च को कोरोना से संक्रमित पाया गया.

कोरोना वायरस के संकट की वजह से विभिन्न राज्यों में स्कूल बंद हैं, ऐसे में बच्चों को मिड डे मील नहीं मिल रहा है. इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने विभिन्न राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया और पूछा कि वे किस तरह बच्चों का ख्याल रख रहे हैं.

विश्व भर में कोरोना वायरस से अब तक 7,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और दो लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. चीन में सबसे अधिक 82,000 मामले सामने आए हैं. चीन के बाद इटली में 27,980 और ईरान में 16,169 मामले सामने आ चुके हैं.


Big News