बिहार में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 60


corona cases  in bihar rise to 60 today

 

बिहार के सिवान जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर अब 60 हो गयी है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आए. इनमें 10 साल की एक लड़की और 28 वर्षीय एक पुरुष है, जो सिवान के रधुनाथपुर प्रखण्ड के पंजवार गांव के हैं.

उन्होंने बताया कि ये दोनों भी ओमान से आने के बाद संक्रमित पाए गए व्यक्ति के सम्पर्क में आए थे. ओमान से आए उक्त व्यक्ति के संपर्क में आने से उनके परिवार अथवा पंजवार गांव के 23 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

गौरतलब है कि पंजवार गांव का एक व्यक्ति ओमान से 22 मार्च को अपने गांव आया था जो कि तीन अप्रैल को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था .

संजय ने बताया कि बिहार के मुख्य सचिव ने रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव में लॉकडाउन को पूरी तरह से लागू किए जाने के लिए सारण आयुक्त और पुलिस उपमहानिरीक्षक को सिवान में कैंप करने का निर्देश दिया है.

बिहार में अब तक तक कोरोना वायरस के 5,152 संदिग्ध मरीजों के नमूने लिए गए हैं .

बिहार में कोविड-19 संक्रमित 15 मरीज अबतक ठीक भी हो चुके हैं. वहीं कतर से आए एक व्यक्ति की जान जा चुकी है.


Big News