शुक्रवार को COVID-19 के सबसे अधिक 63 मामले आए सामने


coronavirus cases in India

 

भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 223 हो गई है, वहीं अब तक चार लोग इसकी वजह से मारे जा चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशवासियों से 22 मार्च को को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक चलने वाले जनता कर्फ्यू में सहयोग करने की अपील की है. प्रधानमंत्री मोदी ने 19 मार्च को राष्ट्र को संबोधित करते हुए इस जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की थी. इस जनता कर्फ्यू के दौरान प्रत्येक देशवासी को घर में रहना होगा, जरूरी सेवाएं देने वालों को इससे छूट मिलेगी.

इस बीच केरल में पांच और लोग कोरोना वायरस से संक्रमति पाए गए हैं, इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 31 हो गए हैं. ये नए पांच लोग ब्रिटिश पर्यटक हैं.

पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद दुष्यंत राजे और उत्तर प्रदेश के वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री ने खुद को आइसोलेट(आइसोलेट) कर लिया है. इन सभी लोगों ने लखनऊ में हुई एक पार्टी में हिस्सा लिया था. इस पार्टी में गायिका कनिका कपूर भी मौजूद थीं, उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.

कनिका कपूर के कोरोना वायरस से ग्रसित पाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ और कानपुर शहर को सैनिटाइज करने का फैसला किया है.

विश्व भर में कोरोना वायरस के 234,000 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं दस हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.


Big News