कोरोना वायरस : भारत ने फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के नागरिकों का वीजा अस्थायी रूप से रद्द किया


coronavirus could cause heavy job loses into tourism sector

 

विश्वभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच भारत ने तीन और देशों के नागरिकों के देश में प्रवेश पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. इसमें फ्रांस, जर्मनी और स्पेन शामिल है.

फ्रांस, जर्मनी और स्पेन से आने वाले उन नागरिकों के नियमित एवं ई-वीजा पर रोक लगा दी गई है जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है.

इमिग्रेशन ब्यूरो की तरफ से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि भारत में अबतक प्रवेश नहीं करने वाले फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के ऐसे नागरिक जिनका नियमित और ई वीजा अबतक जारी हो चुका है, उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.

इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से कहा है कि वह चीन, इटली, ईरान, रिपब्लिक आफ कोरिया, जापान, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी की यात्रा करने से बचें.

मंत्रालय ने लोगों से यह भी कहा है कि कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए वे इन देशों में वह अनावश्यक यात्रा करने से बचें.

एक अन्य परामर्श में कहा गया है कि इटली और दक्षिण कोरिया से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 निगेटिव प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है.

यह कदम अस्थायी तौर उठाया गया है और 10 मार्च की आधी रात से यह प्रभावी होगा.


Big News