कोरोना वायरस : चीन में 22 और लोगों की मौत, मृतकों का आंकड़ा 3,119 हुआ


death toll rises to 3,119 in china amid coronavirus crackdown

 

चीन में कोरोना वायरस की वजह से 22 और लोगों की मौत हो गई. हालांकि जनवरी से इस महामारी के आंकड़ों के सामने आने के लिहाज से सबसे कम नए मामले दर्ज हुए हैं.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि देश भर में 40 नए मामले मिले जिनमें से अधिकांश हुबेई से थे जहां इस बीमारी का प्रकोप सबसे ज्यादा है.

इस बीमारी के कारण मरने वाले 22 लोगों में से 21 हुबेई से थे. देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 3,119 लोगों की जान जा चुकी है.

चीन में इस बीमारी से 80,700 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. हुबेई में बीते कुछ हफ्तों में इस बीमारी से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है.

सोमवार को प्रांत में दर्ज किए गए सभी मामले वुहान से सामने आए, जहां दिसंबर में इस वायरस ने सबसे पहले दस्तक दी थी.

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पिछले हफ्ते संकेत दिये थे कि चीन जनवरी में इस प्रांत में आवाजाही पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा सकता है. इस प्रतिबंध के कारण हुबेई में करीब 5.6 करोड़ लोगों की आवाजाही बाधित हुई थी.

स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि देश में विदेशों से वायरस संक्रमण के अब 67 मामले हैं. सोमवार को ही ऐसे चार मामलों की पुष्टि की गई.


Big News