दीपा मेहता को लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार


deepa mehta will receive lifetime achievement award from canadian academy

 

एकेडमी ऑफ कैनेडियन सिनेमा एंड टेलिविजन ने फिल्म निर्माता और निर्देशक दीपा मेहता को लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है.

कनाडा की एकेडमी ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि भारतीय मूल की कनाडाई फिल्म निर्देशक को यह पुरस्कार कैनेडियन स्क्रीन वीक के दौरान दिया जाएगा.

एकेडमी ने कहा, “दीपा मेहता की कलात्मकता ने कनाडा के मनोरंजन उद्योग पर जो छाप छोड़ी है, उस पर कनाडा की एकेडमी को गर्व है.”

इसके बाद निर्देशक मेहता ने ट्विटर पर इसके लिए एकडेमी को धन्यवाद दिया.

उन्होंने लिखा, “इस सम्मान के लिए कनाडा की एकेडमी को धन्यवाद. आपने मेरा दिन बना दिया, ओह, साल बना दिया.”

दीपा मेहता फायर, अर्थ और वाटर जैसी कलात्मक सिनेमा के निर्देशन के लिए जानी जाती है. इनकी ये तीनों फिल्में विषय को लेकर विवाद में रही है.

समलैंगिक संबंधो पर बनी फायर उर्दु की मशहूर लेखिका इस्मत चुगताई की एक कहानी लिहाफ पर आधारित है. वाटर में विधवा विवाह का मर्मस्पर्शी चित्रण है. वहीं अर्थ में बंटवारे के त्रासदी को दिखाया गया है.

मेहता का जन्म भारत में हुआ था लेकिन डॉक्यूमेंट्री फिल्मनिर्माता पॉल सॉल्ट्जमैन से शादी करने के बाद वह 1973 में कनाडा चली गईं.


ताज़ा ख़बरें