अनुराग ठाकुर का रैली में विवादित नारा, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट


ec sends show cause notice to anurag thakur over his provocative remarks

 

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को तब विवाद को जन्म दे दिया तब उन्होंने चुनावी रैली में आए लोगों को ‘गद्दारों को मारने वाला’ भड़काऊ नारा लगाने के लिए उकसाया.

इससे पहले उन्होंने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हमला बोला था.

रैली में, वित्त राज्य मंत्री ठाकुर ने कहा ‘ देश के गद्दारों को’, जिसपर भीड़ ने कहा, ‘ गोली मारो स*** को.’

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने यहां एक चुनाव रैली में अनुराग ठाकुर द्वारा लोगों को भड़काऊ नारा लगाने के लिए उकसाये जाने की घटना के सिलसिले में उत्तर पश्चिम जिले के चुनाव अधिकारी से एक रिपोर्ट मांगी है.

दिल्ली सीईओ कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”हमने घटना का संज्ञान लिया है और जिला चुनाव अधिकारी से एक रिपोर्ट मांगी है. हालांकि, हमें अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है.”

कांग्रेस ने इसकी तीखी आलोचना करते हुए चुनाव आयोग से ठाकुर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

पार्टी प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक बयान में कहा, ”ऐसा लगता है कि अनुराग ठाकुर अपने उन शीर्ष नेताओं का अनुसरण कर रहे हैं जो लोगों को कपड़ों से पहचान लेते हैं. मंत्री को छोड़िए, कोई भी जिम्मेदार नागरिक किसी के खिलाफ हिंसा भड़काने के नारे नहीं लगाएगा.”

रिठाला से बीजेपी के उम्मीदवार मनीष चौधरी के समर्थन में एक जनसभा में ठाकुर ने शाहीनबाग में चल रहे सीएए विरोधी प्रदर्शन और कथित देश विरोधी नारों से विपक्षी पार्टियों को जोड़ा और भीड़ से विवादित नारे लगाने को कहा.

बीजेपी पर हमला करते हुए दिल्ली कांग्रेस की प्रचार समिति के प्रमुख कीर्ति आज़ाद ने कहा कि भगवा दल के नेता ‘असल गद्दार’ हैं जो शांति और मेल-जोल बिगाड़ने के लिए काम कर रहे हैं.

यह विवादित नारा कपिल मिश्रा जैसे बीजेपी के कनिष्ठ नेता लगाते रहे हैं लेकिन पहली बार है कि केंद्रीय मंत्री स्तर के पार्टी नेता ने इसमें हिस्सा लिया है.

ठाकुर ने भीड़ से इतनी तेज़ आवाज़ में नारा लगाने को कहा कि इसकी आवाज़ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सुन सकें. बीजेपी के रिठाला उम्मीदवार को गिरिराज सिंह का करीबी माना जाता है.

दिल्ली में आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है.


Big News