कोरोना वायरस: दिल्ली सरकार ने शहर के सभी मॉल बंद किए


delhi govt shuts all malls in city

 

कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते जा रहे मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने शहर के सभी मॉल बंद कर दिए हैं, दिल्ली मेट्रो ने भी 22 मार्च को मेट्रो सेवा बंद करने का निर्णय लिया है. 22 मार्च को ही देशभर में जनता कर्फ्यू लागू होगा. भारत में अभी तक कोरोना वायरस के 206 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं चार लोगों की मौत हो चुकी है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी में 31 मार्च तक रेस्टोरेंट, होटल्स, मिठाई की दुकानों, फूड स्टॉल्स इत्यादि स्थानों को बंद कर दिया गया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि वे कोरोना वायरस इमरजेंसी फंड का निर्माण करेंगी. महाराष्ट्र सरकार ने रात से ऑफिस बंद करने का फैसला लिया है. वहीं महाराष्ट्र के शहरी क्षेत्रों को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है.

विश्व भर में अब तक कोरोना वायरस के 234,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या इटली में सर्वाधिक हो चुकी है. इस मामले में इटली ने चीन को पीछे छोड़ दिया है. कोरोना वायरस से अब तक दुनिया भर में दस हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.


Big News