31 मार्च तक सभी यात्री रेल सेवाएं रद्द, दिल्ली मेट्रो ने भी लगाई रोक


due to corona pandemic all passenger rail service stopped till 31 march

 

कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर रेलवे ने 31 मार्च तक यात्री रेल सेवाओं को रद्द करने का बेहद कड़ा कदम उठाया है. रेलवे ने आज सूचना जारी कर बताया कि 31 मार्च रात 12 बजे तक सभी यात्री रेल सेवाएं रोकी जा रही हैं. रेलवे की ओर से बताया गया है कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाए रखने के लिए मालगाड़ियों का परिचालन जारी रहेगा.

वहीं दिल्ली मेट्रो ने सभी सेवाएं 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी हैं.

रेलवे ने तमाम जोनल महाप्रबंधकों को इस संबंध में सूचित किया कि तय तारीख तक शताब्दी, राजधानी, दूरंतो, गतिमान, वंदेभारत, तेजस समेत प्रीमियम, मेल/ एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, पैसेंजर गाड़ियों की सेवाएं रद्द की गई हैं.

चेन्नई, दिल्ली, मुंबई आदि शहरों की उपनगरीय सेवाएं और कोलकाता मेट्रो की जो सेवाएं आज रात 12 बजे के बाद पूरी तरह से बंद रहेंगी. रेलवे ने घोषणा की कि रद्द की गई ट्रेनों का पूरा रिफंड लोगों को 45 दिन के भीतर दिया जाएगा. अगर कोई पैसेंजर टेलिफोन नंबर 139 की मदद से अपना टिकट कैंसिल करता है तो वह यात्रा के दिन से 30 दिनों के अंदर टिकट काउंटर से रिफंड प्राप्त कर सकता है. इस बारे में ज्यादा जानकारी रेलवे की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है.

भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों से अपील की है कि कोरोना वायरस आपदा को देखते हुए अत्यंत आवश्यक ना होने पर रेलवे स्टेशन पर आने से बचें.

बता दें कि इस फैसले से पहले ही बड़ी संख्या में यात्री रेल कैंसल की जा रही थीं. अब इस महामारी की रोकथाम के लिए रेलवे की ओर से ये बढ़ा फैसला आया है.


Big News