भारत पहुंचे डोनल्ड ट्रंप, साबरमती आश्रम के बाद रोड शो कर मोटेरा स्टेडियम तक सफर किया तय


for Namaste Trump event US president arrives in Ahmedabad

 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भारत यात्रा के पहले चरण में सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे .

ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को ले कर एयर फोर्स वन विमान सरदार वल्लभ भाई पटेल हवाई अड्डे पर पूर्वाह्न 11 बज कर 37 मिनट पर उतरा .

ट्रंप का 11 बजकर 40 मिनट पर अहमदाबाद में उतरने का कार्यक्रम था.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का स्वागत करने के लिए सोमवार की सुबह अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे.

ट्रंप और मोदी हवाई अड्डे से साबरमती आश्रम तक रोड शो किया और प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी में आश्रम देखा. यहां राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने चरखा भी चलाया और अंत में आश्रम से निकलते हुए वहां की डायरी में एक संदेश लिखा. संदेश में उन्होंने ‘इस अद्भुत दौरे के लिए’ प्रधानमंत्री को ‘धन्यवाद’ दिया.

इसके बाद ट्रंप रोड शो करते हुए नवनिर्मित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे, जहां आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ समारोह में करीब एक लाख लोगों मौजूद दिखे. एयरपोर्ट से आश्रम और फिर स्टेडियम तक रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने ट्रंप का अभिवादन किया.

इस 22 किलोमीटर के रोड शो के दौरान देश के विभिन्न नर्तक समूह और गायकों ने प्रस्तुति दी.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के दौरे के मद्देनजर अहमदाबाद में सभी ओर विविध इश्तेहार लगाए गए हैं जिनमें भारत और अमेरिका के बीच संबंध, लोकतंत्र आदि का बखान किया गया है.

बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुश्नर और उनके प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ आए ट्रंप को गुजरात दौरे के दौरान भारत की सांस्कृतिक झलक मिलेगी.

सितंबर 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के बाद से दोनों नेताओं के बीच संबंध और अधिक प्रगाढ़ हुए हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर पहली बार भारत आए ट्रंप ने सोमवार को अपने विमान से हिन्दी में ट्वीट किया कि वह भारत आने को उत्सुक हैं और कुछ ही देर में वह सबसे मुलाकात करेंगे . इसका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा ”अतिथि देवो भव:.”

प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह ट्वीट में लिखा, ”भारत आपकी यात्रा का इंतजार कर रहा है . आपकी यात्रा से निश्चित तौर पर दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे . ”


Big News