राज्यपाल ने एक बार फिर लिखा कमलनाथ को पत्र, कहा- मंगलवार को बहुमत साबित करें


modi ji dare to expell pragya from party says kamal nath

 

मध्य प्रदेश की सियासत में हर रोज नया मोड़ देखने को मिल रहा है. आज राज्यपाल के अभिभाषण के बाद स्पीकर ने कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से विधानसभा सत्र 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया.

इसके बाद माना जा रहा था कि कमलनाथ सरकार को कुछ समय के लिए राहत मिल गई है, हालांकि राज्यपाल लालजी टंडन ने आज ही मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर मंगलवार यानी कल बहुमत साबित करने के लिए कहा है.

राज्यपाल ने लिखा कि ‘मंगलवार को अगर मुख्यमंत्री ऐसा नहीं कर पाते हैं कि माना जाएगा कि वास्तव में आपको बहुमत प्राप्त नहीं है.’

उधर बीजेपी ने जल्द फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया है, जिस पर 17 मार्च यानी कल ही सुनवाई होगी. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हेमंत गुप्ता की बेंच इस पर सुनवाई करेगी.

साथ ही राज्‍यपाल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में फ्लोट टेस्‍ट ना कराने पर नाराजगी भी जाहिर की. पत्र में कहा गया है कि राज्‍यपाल के अभिभाषण के बाद मुख्‍यमंत्री ने फ्लोर टेस्‍ट कराने की ‘सार्थक’ कोशिश नहीं की.

फ्लोर टेस्ट न होने पर बीजेपी ने सदन में हंगामा किया. बाद में शिवराज सिंह चौहान ने गवर्नर के सामने 106 बीजेपी विधायकों की उपस्थिति दर्ज कराकर दावा किया कि कमलनाथ सरकार अल्पमत में है.


Big News