तीन दिन में कोविड के मामले हुए दोगुना, 25 फीसदी तबलीगी कार्यक्रम से जुड़े


in 3 days cases double across india 25 per cent linked to tablighi meet

 

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 2,547 हो गए हैं. आंकड़े बताते हैं कि बीते तीन दिन में संक्रमण के मामले दो गुना हो गए. 31 मार्च को जहां मामलों की संख्या 1,251 थी वहीं तीन अप्रैल को मामलों की संख्या बढ़कर 2,547 हो गई. कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में 25 फीसदी मामले तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े हैं.

इस कार्यक्रम में चार हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे.

बीते 24 घंटे में 478 मामले सामने आए. इसमें से 247 जमात के कार्यक्रम से जुड़े लोग हैं.

शुक्रवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि 14 राज्यों से जमात के कार्यक्रम से जुड़े 647 कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं. गुरुवार को ये संख्या 400 थी.

अग्रवाल ने कहा कि ‘हमारे सोशल डिस्टैंसिंग और लॉकडाउन के प्रयासों के कारण मामलों में बढ़ोतरी की दर नियंत्रित थी. हमें समझना होगा कि हम एक संक्रामक बीमारी से निपट रहे हैं, अगर एक भी व्यक्ति गलती करता है तो हम सभी के प्रयास विफल हो जाएंगे.’

दिल्ली, अंडमान निकोबार, असम, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलांगना, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश से तबीलीगी से जुड़े मामले आए हैं.

तमिलनाडु के राज्य स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 411 मामलों में 364 जमात के कार्यक्रम से जुड़े हैं.

बीते 24 घंटों में टेस्टिंग की संख्या में भी तेजी देखने को मिली है. इन 24 घंटों में 19,034 सैंपल की टेस्टिंग हुई है. कुल 69,245 सैंपल की टेस्टिंग हुई है. भारत फिलहाल रोजाना 12,000 टेस्ट कर सकता है.


Big News