पांचवां वनडे: भारत ने न्यूजीलैंड को 35 रनों से हराया


india, newzealand, odi, भारत, न्यूजीलैंड, एक दिवसीय

  Twitter

भारत ने न्यूजीलैंड को पांचवे और अंतिम वनडे में 35 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने दस साल बाद न्यूजीलैंड को न्यूजीलैंड में ही हराकर सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 217 रन पर ऑल आउट हो गई.

भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर युजवेंद्र चहल ने लिए. भारत की तरह न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही. न्यूजीलैंड ने महज 38 रन के स्कोर पर अपने शुरुआती तीन विकेट खो दिए.

न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन जेम्स निशम ने (44) बनाए जिनको धोनी ने बड़ी ही चतुराई से रन आउट किया. अंत में उनका विकेट ही मैच का टर्निंग पाइंट साबित हुआ.

भारत की ओर से 90 रन की पारी खेलने वाले रायडू को मैन ऑफ दी मैच का खिताब दिया गया. वहीं मुहम्मद शमी को सीरीज में 9 विकेट लेने पर मैन ऑफ दी सीरीज का खिताब दिया गया.

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी वनडे में 252 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 253 रनों का लक्ष्य दिया था.

अंबाती रायडू ने भारत की तरफ सर्वाधिक 90 रन बनाए जबकि हार्दिक पंड्या और विजय शंकर ने 45-45 रन का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने 35 रन देकर चार और ट्रेंट बोल्ट ने 39 रन देकर तीन विकेट लिए.


Big News