भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में हराया, 2-1 से सीरीज जीती


india vs australia melbourne one day live cricket score

 

मेलबर्न में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच भारत ने सात विकेट से जीत लिया है. इसके साथ ही भारत ने वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर लिया. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में भी 2-1 से हराया था.

70 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत ने द्विपक्षीय वनडे सीरीज और टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज की है. इससे पहले 2016 में हुए द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भारत को 1-4 से हार मिली थी. भारत की टीम ने आस्ट्रेलिया की जमीन पर अब तक 51 वनडे मैच खेले है जिसमें से 13 में जीत मिली, 36 में हार और 2 में बराबरी पर रहे.

भारत की ओर से महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 87 रन और केदार जाधव ने नाबाद 61 रन बनाए जबकि कोहली ने 46 रन की पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन पर ऑल आउट हो गई थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 234 रन बना ऑस्ट्रेलिया को मात दी.

ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से पीटर हैंड्सकॉम्ब ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. उनके अलावा शॉन मार्श ने 39, उस्मान ख्वाजा ने 34 और ग्लेन मैक्सवेल ने 26 रन बनाए.

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मेलबर्न में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. भारतीय टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पिनर युजवेंद्र चहल ने छह विकेट लिए. युजवेंद्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया है. उन्हें कुलदीप यादव की जगह भारतीय टीम में जगह दी गई थी. इसके अलावा, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने भी दो-दो विकेट लिए. महेंद्र सिंह धोनी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.

पिछले दो वनडे में लगातार दो टॉस हारने के बाद भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया था. मेलबर्न की पिच हमेशा से ही बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा पहुंचाती है.


Big News