वीजा पाबंदियों के कारण IPL में 15 अप्रैल तक उपलब्ध नहीं होंगे विदेशी खिलाड़ी


international players will not be available till 15 april due to visa ban issue amid coronavirus crackdown

 

कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए सरकार की वीजा पाबंदियों के कारण कोई भी विदेशी खिलाड़ी इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिए 15 अप्रैल तक उपलब्ध नहीं होगा. बीसीसीआई सूत्रों ने यह जानकारी दी जिससे टूर्नामेंट के भविष्य पर संशय के बादल छा गए हैं.

बीसीसीआई सूत्र ने बताया, ”आईपीएल में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी बिजेनस वीजा की श्रेणी में आते हैं. सरकार के निर्देशों के अनुसार वे 15 अप्रैल तक नहीं आ सकते.”

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों को देखते हुए सरकार ने परामर्श जारी करके सभी मौजूदा विदेशी वीजा 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिए हैं. राजनयिक और कामकाजी वीजा जैसी कुछ श्रेणियों में हालांकि छूट दी गई है.

भारत में अब तक कोरोना वायरस के 60 मामले सामने आ चुके हैं. इस विषाणु के कारण दुनिया भर में 4,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

आईपीएल के भविष्य पर फैसला 14 मार्च को मुंबई में इसकी संचालन परिषद की बैठक के दौरान किया जाएगा.

सूत्र ने कहा, ”सभी फैसले मुंबई में संचालन परिषद की बैठक में किए जाएंगे.”

एक विकल्प यह भी है कि 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल को खाली स्टेडियम में कराया जाए.


Big News