ईरान ने माना- “गलती से यूक्रेन विमान को बनाया निशाना”, मारे गए थे सभी 176 यात्री


iranian armed forces say mistook ukrainian jet for hostile plane

 

ईरान ने तेहरान में यूक्रेन विमान पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है और कहा कि ये ‘गैर इरादतन’ था. ईरानी मिलिट्री ने बयान जारी कर कहा कि ‘मानव गलती’ के कारण ये हादसा हुआ और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय की जाएगी.

विमान दुर्घटना में सभी 176 यात्री मारे गए थे.

ईरान 8 जनवरी को हुई विमान दुर्घटना की जिम्मेदारी लेने से अब तक लगातार इनकार कर रहा था और हादसे के लिए तकनीकी गलतियों को जिम्मेदार ठहरा रहा था.

ईरान के बयान के बाद साफ हो गया है कि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइन्स (यूआईए) का विमान बोइंग 737 ईरान द्वारा इराक में यूएस फोर्स पर दागी गई मिसाइल का शिकार हुआ.

अधिकारियों ने बताया कि विमान में विभिन्न देशों के 167 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य थे जिनमें से 82 ईरानी नागरिक, 63 कनाडाई और 11 यूक्रेन के नागरिक थे.


Big News