जेपी नड्डा बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए


JP Nadda elected new national president of BJP

 

जेपी नड्डा बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं. नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जगत प्रकाश नड्डा इकलौते उम्मीदवार बचे थे.

पिछले साल जून में उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. मौजूदा समय में गृह मंत्री का उत्तरदायित्व निभा रहे अमित शाह ने साढ़े पांच वर्षों तक बीजेपी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाई.

बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी तथा कई मुख्यमंत्रियों एवं नेताओं ने नामांकन की प्रक्रिया के दौरान नड्डा के नाम का प्रस्ताव किया.

नड्डा के अध्यक्ष बनने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय में उनका अभिनंदन करेंगे और फिर दोनों नेता बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक नेता के तौर पर नड्डा के निरंतर आगे बढ़ने के बारे में बात की और कहा कि वह एक ‘प्रेरक’ कार्यकर्ता रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले नड्डा संगठन के एक शानदार नेता हैं और मोदी सरकार में वह एक सफल स्वास्थ्य मंत्री भी रहे.

उन्होंने कहा, ‘नड्डा के पास पार्टी नेता और प्रशासक के तौर पर बेहतरीन अनुभव है.’

पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि नड्डा के पास विशाल संगठनात्मक और प्रशासनिक अनुभव है और उम्मीद है कि पार्टी उनके नेतृत्व में मजबूत ही होगी.


ताज़ा ख़बरें