ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हुए, राज्यसभा के लिए बीजेपी के उम्मीदवार घोषित


Jyotiraditya Scindia joined the BJP

 

मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा की घोषणा करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में वो बीजेपी में शामिल हुए.

बीजेपी में शामिल होने के साथ ही उन्हें राज्यसभा के लिए बीजेपी की ओर से उम्मीदवार बना दिया गया है.

इससे पहले उन्होंने 10 मार्च को मोदी-शाह से मुलाकात के बाद कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. तब ही से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थीं.

सोनिया गांधी को भेजे अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि वह 18 वर्षों से कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य रहे हैं, लेकिन अब राह अलग करने का वक्त आ गया है.

सोनिया गांधी को भेजे पत्र में उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि मैं कांग्रेस में रहकर अपने राज्य, देश की सेवा नहीं कर पा रहा हूं. सबसे अच्छा यह है कि मैं अब एक नयी शुरूआत के साथ आगे बढूं.’


Big News