ऑस्ट्रेलियाई ओपन: सिसिपास को हरा नडाल फाइनल में


nadal beats stefanos tsitsipas to enter final of australian open

 

स्पेन के रफेल नडाल ने यूनानी सनसनी स्टीफांसो सिसिपास को 6-2, 6-4, 6-0 से हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

यूनान के 14वीं वरीयता प्राप्त सिसिपास ने आस्ट्रेलियाई ओपन में रोजर फेडरर को हराकर सनसनी फैला दी थी. इस जीत के साथ सिसिपास किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले यूनानी खिलाड़ी बन गए थे.

नडाल ने सिसिपास को एक घंटे 46 मिनट में मात दी. नडाल ने लगातार 63 गेम तक अपनी सर्विस नहीं टूटने दी और फाइनल तक पहुंचने में एक भी सेट नहीं गंवाया.

अब उनका सामना फाइनल में नोवाक जोकोविच या लुकास पाउली से होगा.

जीत के बाद नडाल ने कहा, “यह एक शानदार मैच था. मैने अच्छा खेला क्योंकि दर्शकों से मुझे काफी ऊर्जा मिली.’’

नडाल पांचवीं बार आस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में पहुंचे हैं और यहां खिताब जीतने के साथ ही वो ओपन टूर्नामेंट के इतिहास में सभी ग्रैंडस्लैम दो बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.


Big News