निर्भया मामले में दोषी मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति ने खारिज की


delhi hc reserves its order in nirbhaya case

 

निर्भया गैंगरेप और हत्या के चारों दोषियों में से एक मुकेश सिंह की दया याचिका को राष्ट्रपति ने खारिज कर दिया है. गृह मंत्रालय ने गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दोषी मुकेश की दया याचिका भेजते हुए नामंजूर करने की सिफारिश की थी.

निर्भया गैंगरेप और हत्या के चारों दोषियों को गुरुवार को तिहाड़ जेल परिसर के कारावास नंबर तीन में स्थानांतरित किया गया जहां उन्हें फांसी पर लटकाया जाना है. इनमें से एक दोषी मुकेश सिंह ने कुछ दिन पहले दया याचिका दाखिल की थी.

एक अधिकारी ने बताया कि ‘गृह मंत्रालय ने मुकेश सिंह की याचिका को राष्ट्रपति के पास भेज दिया है. मंत्रालय ने दिल्ली के एलजी द्वारा याचिका को खारिज करने के सुझाव को राष्ट्रपति के सामने दोहराया है.’

दिल्ली सरकार द्वारा याचिका खारिज करने के बाद गुरुवार को एलजी ने भी मुकेश के याचिका को खारिज कर आगे गृह मंत्रालय को भेजी. एलजी ने गृह मंत्रालय से दया याचिका को नामंजूर करने की सिफारिश की थी.

मामले में दोषी विनय शर्मा, अक्षय कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह और पवन गुप्ता को 22 जनवरी को फांसी दी जानी है.


ताज़ा ख़बरें