कोरोना वायरस से दुनिया भर में 11 हजार से अधिक मौतें, यूरोप में आंकड़ा 5 हजार के पार


over eleven thousand died world wide due to corona virus

 

कोरोना वायरस से दुनिया भर में 11 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं. यूरोप में ये आंकड़ा पांच हजार पार कर गया है. इटली, स्पेन और जर्मनी में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी डेटा के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना वायरस के 277,000 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं लगभग 88,000 लोग इस वायरस से उबर चुके हैं.

इटली ने 20 मार्च को 627 नई मौतों की पुष्टि की. पिछले चार सप्ताह से कोरोना वायरस से जूझ रहे इटली में मरने वालों की ये सर्वाधिक संख्या है. कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या के मामले में इटली ने चीन को पीछे छोड़ दिया है, जहां इस संक्रमण की शुरुआत हुई थी. इटली में कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,032 हो चुकी है.

स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,300 हो गई है. वहीं ईरान में इसकी वजह से अब तक 1,500 लोग मारे जा चुके हैं. अंगोला में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. जर्मनी में कोरोना वायरस के 16,662 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 47 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना वायरस संकट की वजह से मिश्र ने सभी पूजा स्थलों को बंद करने का आदेश दिया है. वहीं ब्रिटेन ने देश की खाद्य सुरक्षा के लिए नेस्ले के पूर्व एक्जीक्यूटिव क्रिस टायस को बुलाया है. बुल्गारिया की रूढ़िवादी चर्च ने लोगों से घर में प्रार्थना करने को कहा है.

अल्बानिया में कर्फ्यू लगाने के लिए सेना को नियुक्त किया गया है. अल्बानिया में अब तक कोरोना वायरस के 76 मामले सामने आ चुके हैं. मॉरीशस में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है.
कोरोना वायरस की वजह से नीदरलैंड में 136 और स्विट्जरलैंड में 56 लोगों की मौत हो चुकी है. जॉर्जिया में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया गया है.


Big News