कोरोना वायरस: प्रधानमंत्री मोदी आज SAARC देशों के साथ बनाएंगे साझा रणनीति


PM Modi to lead India at video conference of SAARC nations on Sunday

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे सार्क देशों की वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल होंगे. विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री दक्षिण एशिया में कोरोना वायरस से लड़ने की संयुक्त रणनीति पर बात करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को सार्क देशों को जानलेवा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए संयुक्त रणनीति पर चर्चा करने के लिए प्रस्ताव दिया था. इसका सभी सदस्य देशों से स्वागत किया था.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि 15 मार्च को शाम 5 बजे एक अच्छे काम के लिए सब साथ आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्क देशों की वीडियो कॉफ्रेंसिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

 

प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया देर रात आई. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता आईशा फारूकी ने कहा कि कोविड-19 के खतरों से निपटने के लिए दुनिया और क्षेत्रीय स्तर पर मिलकर प्रयास करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी स्वास्थ्य मुद्दों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक जफर मिर्जा इस मुद्दे पर आयोजित सार्क देशों के वीडियो कॉफ्रेंसिंग में शिरकत करेंगे.


Big News