कोरोना वायरस संकट: 19 मार्च शाम 8 बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी


pm will address the nation amid corona virus crisis

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मार्च को शाम आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. इस संबोधन में वे कोरोना वायरस से जुड़ी बातों और इस संकट से निपटने के लिए जरूरी कदमों पर चर्चा करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी की.

भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. फिलहाल यह संख्या 160 हो गई है. देश में कोरोना वायरस की वजह से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

नए मामलों के सामने आने की वजह से नोएडा और राजस्थान में धारा 144 लगा दी गई है. वहीं कर्नाटक में 31 मार्च तक विभिन्न सार्वजनिक स्थानों और इमारतों को बंद कर दिया गया है.

विश्व भर में कोरोना वायरस के मामले दो लाख की संख्या पार कर गए हैं. वहीं करीब आठ हजार लोग कोरोना वायरस की वजह से मारे जा चुके हैं. चीन में कोरोना वायरस के 82 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, चीन के बाद ईरान और इटली में कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं.


Big News