विधानसभा चुनाव: आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसी जीत के करीब


lok sabha election fourth phase voting

 

लोकसभा चुनाव के साथ ही ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनावों के लिए भी वोटों की गिनती शुरू हो गई है. आंध्र प्रदेश में 175, ओडिशा में 147, अरुणाचल प्रदेश में 60 और सिक्किम में 32 विधानसभा सीटें हैं.
अपडेट आंध्र प्रदेश में संपन्न विधानसभा चुनाव की मतगणना में विपक्षी वाईएसआर कांग्रेस शानदार जीत की दिशा में बढ़ रही है. पार्टी को 80 सीटों पर जीत मिल चुकी है और वह 70 सीटों पर आगे चल रही है.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार तेदेपा को इस चुनाव में जबरदस्त झटका लगा है. तेदेपा 14 सीटों पर चुनाव जीत चुकी है और वह 10 सीट पर आगे चल रही है. अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण की जन सेना पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है.

वाई एस जगनमोहन रेड्डी नीत वाईएसआरसी 175 सीटों वाली विधानसभा में तीन चौथाई से ज्यादा बहुमत ला सकती है.

वाईएसआरसी के सूत्रों ने बताया कि पार्टी के विधायक दल की बैठक 25 मई को जगनमोहन रेड्डी को अपना नेता चुनने के लिए होगी.

रेड्डी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘ मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने वाईएसआरसी की शानदार जीत के लिए वोट किया। मैं बड़ी संख्या में वोट करने के लिए भी जनता का शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि उन्होंने वोट करके लोकतंत्र के मूल्यों को बढ़ाया।’’

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, वाईएसआरसी जीत की ओर अग्रसर है। ऐसे समय में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रेड्डी को फोन करके उन्हें चुनाव में जीत की बधाई दी.

राव ने रेड्डी को बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि वह आंध्र प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले जाएंगे.

अपडेट सिक्किम विधानसभा चुनाव के अबतक के परिणाम

सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट- 10 सीट, पांच पर बढ़त

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा- 14 सीट, तीन पर बढ़त

सिक्किम में 32 विधानसभा की सीटें हैं.

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने लगातार बढ़त हासिल की हुई है. यहां पार्टी 17 सीटों पर आगे चल रही है.

गोवा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की मृत्यु के बाद खाली हुई गोवा की पण्जी विधानसभा सीट पर कांग्रेस नेता अतानासियो मोंसेरेट ने जीत हासिल की है.

ओडिशा में बीजेडी 94 सीटों पर और बीजेपी 28 सीटों पर आगे. वहीं कांग्रेस 12 सीटों और सीपीएम एक सीट पर आगे.

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस 149 सीटों पर आगे, टीडीपी 25 सीटों पर और जनसेना पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है.


Big News