यूपी में वकील ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को कहा- आतंकी, राजद्रोह का मामला दर्ज


provident fund scam uppcl ex md arrested

 

उत्तर प्रदेश में कानपुर जिला कोर्ट के वकील के खिलाफ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को आतंकवादी कहने के आरोप में राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. अब्दुल हाना नामक वकील को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.

अब्दुल हाना ने राज्य सूचना विभाग के सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी द्वारा शनिवार को किए गए ट्वीट पर कॉमेंट किया था. त्रिपाठी ने राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री के एक भाषण के एक हिस्से का वीडियो ट्वीट किया. इस वीडियो में मुख्यमंत्री सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों का जिक्र कर रहे हैं.

त्रिपाठी ने इस ट्वीट में लिखा, ‘तुम कागज नहीं दिखाओगे, और दंगा भी फैलाओगे, तो हम लाठी भी चलवाएंगे, घर-बार भी बिकवाएंगे.. और हां पोस्टर भी लगवाएंगे.’

हाना ने त्रिपाठी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उसमें मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को एक आतंकी बताया.

एक अन्य ट्वीट में हाना ने एलान किया कि वो सभी प्रदर्शनकारियों को मुफ्त कानूनी सहायता देंगे और सभी संविधान प्रमियों से आग्रह किया कि वो उन्हें फॉलो करें और उनके इस ट्वीट को शेयर करें.

कल्याणपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ अजय सेठ ने कहा, ‘हमने व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. उसे गिरफ्तार कर, कोर्ट के सामने पेश किया गया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.’


Big News