20 साल के सिसिपास से हारे फेडरर, रिकॉर्ड बनाने से चूके


stefanos tsitsipas beats roger federer in australian open

 

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हैट्रिक मारने का ख्वाब देख रहे रोजर फेडरर का सपना चकनाचूर हो गया है. युवा खिलाड़ी स्टीफांसो सिसिपास ने ऑस्ट्रेलिया ओपन के चौथे दौर में विश्व चैंपियन रोजर फेडरर को करारी शिकस्त दी है. इसके साथ ही स्टीफांसो अपने देश के पहले ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनलिस्ट बन गए हैं.

स्टीफांसो की इस जीत ने सभी को आश्चर्य में डाल दिया है. 20 वर्षीय स्टीफांसो ने स्विस आइकन के खिलाफ कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले और अपने खाते में जीत झटक ली. स्टीफांसो ने फेडरर को 6-7 7-6 7-5 7-6 कड़ी शिकस्त दी. नेक्स्टजेन फाइनल्स के चैंपियन स्टीफांसो सिसिपास ने अपने से 17 साल सीनियर फेडरर को हराकर सनसनी फैला दी है.

सिसिपास ने मैच जीतने के बाद कहा, “इस समय मैं धरती पर सबसे खुश आदमी हूं. और इसे बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.”

पिछले महीने होपमैन कप के दौरान भी दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था लेकिन फेडरर ने उन्हें 7-6 7-6 से हराकर बाजी मार ली.

इसी के साथ सिसिपास किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले यूनानी खिलाड़ी भी बन गए हैं. वह अंतिम आठ में 14वीं वरीयता प्राप्त राबर्टो बातिस्ता आगुट से भिड़ेंगे जिन्होंने छठी वरीयता प्राप्त मारिन चिलिच को पराजित किया है.


Big News