कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका में तीन लोग आरएमएल अस्पताल में भर्ती


 

चीन से लौटे तीन लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका में आरएमएल अस्पताल के ‘आईसोलेशन वार्ड’ में निगरानी में रखा गया है.

आरएमएल अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी भारद्वाज ने बताया कि तीनों व्यक्तियों की आयु 24 वर्ष से 48 वर्ष के बीच है. उन्हें सोमवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और उनके नमूनों को परीक्षण के लिए पुणे स्थित आईसीएमआर-एनआईवी प्रयोगशाला में भेजा गया है.

इनमें से दो व्यक्ति दिल्ली के निवासी हैं और एक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से है.

तीनों मरीजों को सर्दी, जुकाम और बुखार जैसी श्वसन संबंधी समस्या थी और वह जांच करवाने गए थे.

भारद्वाज ने बताया कि दो मरीज एक हफ्ते पहले ही चीन से लौटे थे और तीसरा मरीज एक महीने पहले वहां से आया था. ये मरीज चीन के शंघाई, बीजिंग और गुआंगजो से आए थे.

उन्होंने बताया कि घर में उन्हें हल्की सर्दी-खांसी की शिकायत थी और वे बाद में अस्पताल पहुंचे.

भारद्वाज ने कहा, ‘हम ऐसे मामलों के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हमारे आईसोलेशन वार्ड में आठ बेड हैं जिन्हें जरूरत पड़ने पर बढ़ाया जा सकता है. हम संक्रमण नियंत्रण की सभी प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं और संदिग्ध मामलों को देखते वक्त सुरक्षात्मक उपकरणों का प्रयोग कर रहे हैं.’

सोमवार तक चीन से 155 विमानों से भारत आने वाले कुल 33,552 यात्रियों की जांच की गई है.

14 जनवरी को प्राप्त डेटा के मुताबिक पुणे की राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान (एनआईवी) प्रयोगशाला को कुल 17 नमूने मिले जिनमें से 14 की जांच हो चुकी है और उनमें कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया है.

केरल, कोलकाता और महाराष्ट्र समेत कई स्थानों पर लोगों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है.

नेपाल में कोरोना वायरस के एक मामले की पुष्टि होने के साथ ही केंद्र ने उसकी सीमा से लगने वाले इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए वैश्विक चिंताओं के बीच किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की।

वुहान से फैले विषाणु के प्रकोप के चलते चीन में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

एनसीडीसी के 24×7 कॉल सेंटर (+91-11-23978046) को विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई नामों की सूची की निगरानी करने के लिए शुरू किया गया है. यह कॉल सेंटर जरूरतमंदों को जिला एवं राज्य निगरानी अधिकारियों की जानकारी उपलब्ध करवाएगा.

नयी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद तथा कोच्चि के हवाईअड्डों पर थर्मल जांच की जा रही है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने भारत में कोरोना वायरस की रोकथाम की तैयारियों के विश्लेषण के लिए रखी समीक्षा बैठक के बाद शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात की और उन्हें नेपाल के साथ लगने वाली सीमा पर हर तरह का समर्थन देने का आश्वासन दिया.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 1 जनवरी, 2020 से लेकर अब तक चीन की यात्रा करने वाले यात्रियों से बुखार, सर्दी-खांसी, सांस लेने में तकलीफ आदि की समस्या होने पर खुद नजदीकी अस्पताल पहुंचने की अपील की है और उनका इलाज कर रहे डॉक्टर को भी इसकी जानकारी देने को कहा.

शनिवार को, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए क्या करें और क्या न करें बताते हुए नया परामर्श जारी किया था.

परामर्श में कहा गया था कि चीन में रहने के दौरान अगर वे बीमार महसूस करते हैं और उन्हें बुखार एवं खांसी है तो उन्हें छींकते और खांसते वक्त अपने मुंह पर रूमाल रखना चाहिए और तुरंत चिकित्सीय मदद लेनी चाहिए और इसकी जानकारी चीन में भारतीय दूतावास को देनी चाहिए.


Big News