कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 22 मार्च को’जनता कर्फ्यू’ का पालन करें: प्रधानमंत्री


to fight coronavirus everyone should follow public curfew says pm

 

कोरोना वायरस से जुड़ी बातों और इस संकट से लड़ने के लिए जरूरी कदमों पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 22 मार्च, रविवार के दिन देशवासी सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करें.

प्रधानमंत्री ने ‘जनता कर्फ्यू’ को परिभाषित करते हुए कहा कि यह जनता के लिए, जनता द्वारा, खुद पर लगाया गया कर्फ्यू होगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस दौरान कोई भी नागरिक घर से बाहर ना निकले और अपने घर में रहें. इस दौरान आवश्यक सेवाएं देने वाले लोगों को छूट रहेगी.

लोगों से अपील करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब बहुत जरूरी हो केवल तभी अपने घर से बाहर निकलें.

देश की सभी राज्य सरकारों से आग्रह करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे जनता कर्फ्यू का पालन कराने का प्रयत्न करें.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा जनता कर्फ्यू हमारे लिए एक कसौटी है, यह यह जांचने का तरीका है कि भारत देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए कितना तैयार है.

प्रधानमंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों को खास हिदायत देते हुए कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग घर से बिल्कुल भी बाहर ना निकलें. उन्होंने कहा कि समाज को समारोह से दूर रहना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा. उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने वित्त मंत्री के नेतृत्व में गठित कोविड-19 इकॉनमिक रिस्पॉन्स टास्क फोर्स से आवश्यक फैसले लेने का आग्रह किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि वे व्यापारी जगत से और उच्च आय वाले वर्ग से आग्रह कर रहे हैं कि वे अपने कर्मचारियों और सेवाएं देने वाले लोगों का वेतन ना काटें. उन्होंने कहा कि हमें ख्याल रखना पड़ेगा कि समाज का गरीब तबका भी अपना परिवार पाल रहा है, कोरोना वायरस संकट के समय हो सकता है कि यह तबका काम पर ना आ पाए और जरूरी सेवाएं ना दे पाए, ऐसे में उनकी सहायता करना हमारा कर्तव्य है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि दूसरों की सेवा कर रहे लोगों का 22 मार्च की शाम को 5 बजे 5 मिनट तक करतल ध्वनि से आभार व्यक्त करें. उन्होंने देशवासियों से अफवाहों और आशंकाओं से बचते हुए सामान संग्रह ना करने भयभीत ना होने की अपील भी की.

इससे पहले प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकार कोरोना वायरस के प्रसार पर कड़ी नजर रख रही है.


Big News